26/11 Attack: एस जयशंकर का बड़ा बयान, 'कभी नहीं भूलेंगे मुंबई का आतंकी हमला'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 28, 2022, 07:28 PM IST

S Jaishankar ने आतंकी हमले के आरोपियों के सुरक्षित होने पर भी सवाल उठाए हैं और भारत के कभी न भूलने का भी दावा किया है.

डीएनए हिंदी: 26/11 हमला भारत के लिए कभी न भूल पाने वाली घटना होगी. इसको लेकर अब देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमलों (26/11 Attack) के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं और उन्हें सजा नहीं दी गई है जो कि एक आपत्तिजनक स्थिति हैं.

मुंबई में 'आतंकवादी उद्देश्यों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल का मुकाबला’ विषय पर आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा है कि जब कुछ आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने की बात आती है तो कुछ मामलों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ‘राजनीतिक कारणों से, खेदजनक रूप से’ कार्रवाई करने में असमर्थ रही है. इन्हीं के चलते लगातार एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधारों की बात करते रहे हैं.

छठ पूजा पर नहीं मिला ट्रेन का टिकट तो तुरंत अपनाएं ये तरीका, आसानी से पहुंचेंगे घर

सुरक्षित है साजिश रचने वाले

एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर कहा कि 26/11 आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ता और योजनाकार अब भी सुरक्षित हैं तथा उन्हें सजा नहीं दी गई है. जयशंकर ने कहा कि यह स्थिति सामूहिक विश्वसनीयता और सामूहिक हित को कमतर करती है.

गौरतलब है कि जयशंकर के साथ गबोन के विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष माइकल मूसा ने यहां ताज महल पैलेस होटल में 26/11 आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान ही  26/11 हमले के आरोपियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ विदेश मंत्री एस जयशंकर का गुस्सा फूटा है. 

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर था हमला

हिमाचल चुनाव में मतदान से पहले होंगे मोदी के तूफानी दौरे, जानिए करेंगे 5 दिन में कितनी रैलियां

जयशंकर ने आगे कहा, "‘स्तब्ध’ करने वाला यह आतंकी हमला केवल मुंबई पर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर हुआ आतंकी हमला था." विदेश मंत्री ने आगे कहा कि राजनैतिक मतभेदों से उठकर एक साथ आतंक की लड़ाई में साथ आना होगा. हमें मिलकर यह संदेश देना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवादियों को जवाबदेह ठहराने और न्याय देने में कभी हार नहीं मानेगा. उन्होंने कहा कि 26/11 को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा.

सुनाई गई आतंकियों की आवाज

खास बात यह है कि ताज होटल के अंदर हुई इस बैठक में हमले के दौरान आतंकी से हुई उसके आकाओं की बातचीत का टेप भी सुनाया गया. इस दौरान पाकिस्तानी आतंकी साजिद मीर का ऑडियो प्ले किया गया. इसमें वह फोन पर आतंकियों से कहता दिखा कि जहां भी मूवमेंट दिखे, जहां भी लोग हों वहां फायर ठोक दो. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

S Jaishankar UNSC 26/11 terror attacks