पिता ने 43 साल की उम्र में पास की 10वीं की परीक्षा, बेटा 2 सब्जेक्ट में फेल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 19, 2022, 01:11 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

43 साल के शख्स ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर ली. वहीं उसका बेटा दो सब्जेक्ट में फेल हो गया.

डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे ने इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. जब नतीजे आए तो सभी हैरान रह गए. पिता ने तो परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर ली वहीं उसका बेटा दो विषयों में फेल हो गया. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ( MSBSHSE) ने 17 जून को 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित किए हैं. इस साल कुल 96.94 प्रतिशत छात्रों ने एसएससी बोर्ड परीक्षा पास की है. परिवार चलाने के लिए नौकरी करने की मजबूरी के चलते भास्कर वाघमरे ने सातवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और वह फिर से पढ़ाई शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित थे. 30 वर्ष के अंतराल के बाद इस साल उन्होंने अपने बेटे के साथ परीक्षा दी.

पुणे के बाबासाहेब अंबेडकर दास प्लॉट में रहने वाले भास्कर वाघमारे ने बताया, ''पढ़ाई छोड़ना मेरी मजबूरी थी. मुझे इस चीज का हमेशा मलाल रहता था. मैं हमेशा सोचता था कि आगे पढ़़ूं. फिर मैने ये बात परिवारवालों को बताई तो उन्होंने भी मुझे काफी प्रोत्साहित किया. मैंने फिर इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भर दिया. मैंने इसके लिए खूब मेहनत की. काम के बाद समय निकाल कर पढ़ाई की और मेरी यह मेहनत रंग भी लाई. मैं पास हो गया.''

ये भी पढ़ेंः उड़ान भरते ही Spicejet के विमान में लगी आग, पायलट ने कराई इमरजेंसी लैंडिंग

काम के बाद करते थे तैयारी 
भास्कर ने कहा कि वह हर दिन पढ़ाई करते थे और काम के बाद परीक्षा की तैयारियों में जुट जाते थे. हालांकि, अब वह परीक्षा पास करके खुश हैं, लेकिन उन्हें इस बात का दुख है कि उनका बेटा दो विषयों में फेल हो गया. वाघमरे ने कहा, ‘मैं (कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए आयोजित) पूरक परीक्षा में अपने बेटे की मदद करूंगा. मुझे भरोसा है कि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाएगा.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Maharashtra 10th Board Result Maharashtra Board Result 2022