Ratan Tata की ये 5 बातें बदल देंगी आपकी जिंदगी, हर वक्त करेंगी प्रेरित

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 10, 2024, 06:19 AM IST

Ratan Tata (File Photo)

रतन टाटा ने मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार देर रात आखिरी सांस ली है. उनके निधन की सूचना ने समूचे देश को गमगीन कर दिया. आज हम रतन टाटा की कही ऐसी 5 बातें के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है.

भारत के उद्योग जगत और समाजसेवा के क्षेत्र में रतन टाटा (Ratan Tata) का नाम सम्मानीय है. रतन टाटा भारतीयों की जिंदगी को बदलने के लिए पूरे जीवन प्रयासरत रहे. उन्हें करोड़ों लोगो अपना आदर्श मानते हैं, उन्होंने कइयों की जिंदगी संवारी है. अब वो हमरे बीच नहीं हैं. रतन टाटा ने मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार देर रात आखिरी सांस ली है. उनके निधन की सूचना ने समूचे देश को गमगीन कर दिया. आज हम रतन टाटा की कही ऐसी 5 बातें के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी जिंदगी बदल सकती है.

अपने लोगों से लिए हमेशा खड़े रहें
रतन टाटा ने अपने एक साक्षात्कार के दौरान कहा था कि 'एक बिजनेस लीडर के तौर पर आपको अपने कर्मियों और वो सभी लोग लोग आपसे जुड़े हैं उनका पूरा ख्याल रखना चाहिए. आपको उनके लिए हमेशा खड़ा रहना चाहिए.'

लोगों को नहीं जाने दें
उन्होंने कहा था कि आप बिजनेस लीडर हैं तो छंटनी करने से आपको बचना चाहिए, ये किसी समस्या का समाधान नहीं है. कंपनियों को चाहिए कि लोगों को सही से ट्रीट करे और उन्हें स्किल्ड करें. फिर वो शानदार प्रदर्शन करके दिखाएंगे.

सहानुभूति रखना बेहद जरूरी
अपने कर्मचारियों के साथ सहानुभूति रखें. ये बेहद महत्वपूर्ण है. इससे कर्मचारी और बिजनेस लीडर के बीच बेहतर संबंध स्थापित होता है, जो हमेशा कंपनी के पक्ष में जाता है.

लोगों को एकजुट रखने की कोशिश करें
रतना टाटा का मानना था कि बिजनेस लीडर्स को कर्मचारी को एकजुट रखने का प्रयास करना चाहिए. साथ ही कोशिश करनी चीहिए कि वो कंपनी से जुड़ाव महसूस करें. इससे हर मुश्किल स्थिति का सामना करना आसान हो जाता है. 

अपडेटेड रहें
रतना टाटा ने कहा था कि 'मैं युवा पीढ़ी के ऊर्जा का सम्मान करता हूं. उनका उत्साह से सभी प्रेरणा ले सकते हैं. साथ ही सभी युवाओं से सीख सकते हैं, और अपडेट रह सकते हैं. असल में उनके साथ काम करके आप बूढ़ा नहीं महसूस कर सकते हैं.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से