जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में रविवार को हुए आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर समेत 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. वहीं, पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. पीड़ितों में स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के मजदूर शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस आतंकी हमले में दो आतंकवादी शामिल थे. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी दि रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा की ही एक ब्रांच है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के मजदूरों के शिविर पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए. हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.
सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया-'सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और नृशंस हमले की बहुत दुखद खबर है. ये लोग इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे. इस आतंकवादी हमले में 2 लोग मारे गए हैं और 2-3 अन्य घायल हुए हैं. मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.'
यह भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर: अब्दुल्ला सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, जानिए आखिरी समय में क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
बिहार के मजदूर की हत्या दो दिन पहले हुई थी
आपको बता दें दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के शोपिया में एक बिहार के रहने वाले प्रवास मजदूर की कथित तौर पर आतंकवादियों द्वारा हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह सड़क किनारे शव को देखा था और फिर मजदूर की पहचान हो पाई थी. घायल मजदूर को तुरंत पास के जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई थी. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं में अब नागरिकों की भी जान जाने लगी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.