8वीं के स्टूडेंट को खेलते-खेलते आया हार्ट अटैक, स्कूल में ही हो गई मौत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 16, 2023, 12:31 PM IST

Representative Image

Heart Attack Death: ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में 15 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बताया गया है कि इस बच्चे को उस वक्त हार्ट अटैक आया जब वह खेल रहा था.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई है. बताया गया कि स्कूल में खेलते-खेलते ही बच्चे को हार्ट अटैक आ गया था. वह गिरकर बेहोश हो गया तो स्कूल के टीचर्स उसे अस्पताल लेकर गए. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र का नाम रोहित सिंह और उसकी उम्र 15 साल बताई गई है.

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयस जलपुरा का है. बताया गया कि बच्चा स्कूल में खेल रहा था. अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह जमीन पर गिर गया. वह काफी देर तक गिरा ही रहा तो बच्चों ने टीचर्स को इसकी जानकारी दी. जमीन पर गिरे बच्चे को देखकर टीचर्स उसे होश में लाने की कोशिश करने लगे लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली.

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
स्कूल प्रशासन को आशंका हुई तो बच्चे को लेकर अस्पताल भागे. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत पहले ही हो चुकी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Heart Attack Deaths greater noida news noida news