उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है. बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गुरसौली गांव में रहने वाला एक शख्स जो झाड़ फूंक का काम करता है. उसके घर से 18 लाख से ज्यादा का कैश निकला है. ये कैश बोरों के अंदर दबाकर रखा गया था. झाड़ फूंक करने वाले मियां की जब तबीयत खराब हुई तब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस कैश की जानकारी मियां की बहनों को थी. मियां के अस्पताल में भर्ती होने के बाद बहनों और मकान मालिक के बीच कैश को लेकर विवाद छिड़ गया. इसी छीनाझपटी की खबर पुलिस को लगी तब ये मामला सामने आया. पुलिस ने इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को भेजी है.
किराये के मकान में रहता था शख्स
बरेली के बहेड़ी क्षेत्र के गुरसौली गांव का है. यहां संभल के रहने वाले सैयद अतर अली रईस अहमद किराए के मकान में रहता है. वह यहां रहकर ही झाड़ फूंक का काम करता है. अतर इन दिनों सीबी गंज थाना क्षेत्र के गांव बिधूलिया में भी रहते था. बीते शनिवार सैयद की तबीयत खराब हुई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मिलक की रहने वाली उसकी सगी बहनें गुलसफा उर्फ महजबीं और कामिल जहां और मकान मालिक रईस के बीच बोरों में भरे नोटों पर हक जताने को लेकर झगड़ा होने लगा.
यह भी पढ़ें - Bareilly Blast: बरेली में फटी अवैध पटाखा फैक्ट्री, 8 मकान गिरे, बच्चे समेत 3 की मौत, जानें अब तक का अपडेट
रकम गिनने में पुलिस के छूटे पसीने
विवाद के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को 18 लाख 52 हजार रुपये गिनने में घंटों लग गए. पुलिस ने इस रकम की सूचना आयकर विभाग को दे दी है. इस झगड़े की सूचना मिलते ही अतहर अस्पताल से पुलिस थाने पहुंचा लेकिन पुलिस ने नोटों का बोरा देने से मना कर दिया. अतर मियां का कहना है कि यह रकम उनको नजराना यानी इनाम के तौर पर मिली है. सीओ बहेड़ी अरुण कुमार ने बताया कि बैग में मिली रकम की गिनती कराई गई है. मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.