Ghaziabad Fire: गाजियाबाद में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

Written By रईश खान | Updated: Jun 13, 2024, 09:06 AM IST

सांकेतिक तस्वीर

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने की घटना के बारे में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉट सर्किट लग रहा है.

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बुधवार देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में दो बच्चों सहित 5 लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा किस वजह से हुआ इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. 

जानकारी के मुताबिक, घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव की है. रात करीब 8 बजे घर में अचानक आग लग गई. जिस वक्त आग लगी घर में तीन बच्चे, दो महिलाएं और एक युवती मौजूद थीं. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश और दमकल विभाग को सूचना दी. लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे पांच लोगों की मौत हो चुकी थी.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने की घटना के बारे में पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉट सर्किट लग रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह इश्तियाक अली नाम के शख्स का है. वह तीन मंजिला मकान में अपने बेटे सारिक के साथ रहता है. सारिक की पत्नी, सात महीने का बच्चा और बहन है. सारिक की दूसरी बहन अपने तीन बच्चों के साथ घर आई हुई थी. 

उन्होंने बताया कि सभी लोग घर में मौजूद थे तभी अचानक आग लग गई. घर में फोम भरी होने के कारण आग कुछ ही देर में तीन मंजिल तक पहुंच गई. इससे परिवार के लोग मकान में फंस गए.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.