बकरी चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांधकर पीटा, एक की मौत, दूसरा घायल

Written By मीना प्रजापति | Updated: Sep 06, 2024, 04:35 PM IST

बिहार के बेगूसराय में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. बकरी चोरी के आरोप में एक युवक की मौत और दूसरा बुरी तरह घायल बताया जा रहा है.

बिहार के बेगूसराय से चोरी (Begusarai Goat Theft) का एक अजीब मामला सामने आया है. दरअसल यहां के ग्रामीणों में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई की. पिटाई का आलम ये रहा कि एक युवक की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. घटना शुक्रवार सुबह की है.  घायल व्यक्ति का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. यह मामला वीरपुर थाना क्षेत्र के भावनंदपुर गांव का बताया जा रहा है.  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. मृत व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घायल के बयान दर्ज किए गए. 

मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र वीरपुर वार्ड नंबर-5 का रहने वाले मोहित कुमार के तौर पर हुई है. घायल युवक का नाम राहुल पासवान है, जो वरैपुरा का रहने वाला है. दोनों युवकों पर आरोप है कि दोनों सिकरहना इलाके से एक बकरी चुराकर भाग रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक शुक्रवार सुबह भावनंदपुर से एक बकरी चुराकर बाइक से भाग रहे थे. इसी दौरान भावनंदपुर के पास अचानक उनकी बाइक खराब हो गई और लोगों ने उन्हें पकड़ लिया. 


यह भी पढ़ें - मध्य प्रदेश में करीब 12 करोड़ के iPhone चोरी, पुलिस की लापरवाही का ये निकला नतीजा


 

पेड़ से बांधकर जमकर की पिटाई
दोनों युवकों को पकड़कर गांव वालों ने जमकर पिटाई की. दोनों युवकों की पेड़ से बांधकर पिटाई की तस्वीर सामने आई है. पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया. इलाज के दौरान मोहित कुमार की मौत हो गई जबकि राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. मोहित कुमार की उम्र 20 और राहुल की उम्र 24 बताई जा रही है.  

पुलिस ने मामला दर्ज किया
इस मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों की पहचान करके जल्द उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सदर डीएसपी टू भास्कर रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी बकरी चोरी कर भागने पर बाइक सवार दो युवक पुलिया से टकराकर जख्मी हो गए थे. उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को ग्रामीणों के चुंगल से छुड़ाया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलजा के दौरान एक की मौत हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.