'दम है तो मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं शिंदे,' CM एकनाथ को आदित्य ठाकरे ने दी चुनौती

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 05, 2023, 06:34 AM IST

आदित्य ठाकरे और एकनाथ शिंदे. (फाइल फोटो)

आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे को वर्ली में उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने वर्ली विधानसभा सीट से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में अपने पिता उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत करने वाले शिवसेना के अन्य विधायकों और सांसदों को इस्तीफा देने और नए सिरे से मतदाताओं का सामना करने की चुनौती दी. 

'...देखते हैं कि आप वर्ली कैसे जीतते हैं'

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैंने इन असंवैधानिक मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि मैं वर्ली से विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और आप मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें. देखते हैं कि आप वर्ली से कैसे जीतते हैं.'

असम में 4000 से ज्यादा 'पतियों' पर केस, असदुद्दीन ओवैसी को सता रही चिंता, क्या होगा बेटियों का अंजाम?


विधायकों को भी चुनौती

आदित्य ठाकरे ने कहा, 'मैं इन 13 दलबदलू सांसदों और 40 विधायकों को भी चुनौती दे रहा हूं कि वे इस्तीफा दें और फिर से चुनाव लड़ें तथा देखें कि क्या वे निर्वाचित हो सकते हैं.'

सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में सरकार, 5 नए जजों की नियुक्ति पर लगाई मुहर

जून 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार को गिराने के बाद शिंदे मुख्यमंत्री बने. इसके बाद शिवसेना के एक के बाद एक नेता उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते चले गए और वह अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

shiv sena Aaditya Thackeray Maharashtra Eknath Shinde Worli election