डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक (Maharashtra Politics) के बीच अब पूर्व कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने हाल ही में बनी एकनाथ शिंदे सरकार (Eknath Shinde Government) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार जल्द ही गिर जाएगी और फिर महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव होंगे. आदित्य राज्य के अकोला में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.
आदित्य ठाकरे को हाल ही में राज्य के एक नेता ने छोटा पप्पू तक कहा था. इसको लेकर अब आदित्य ने कहा, "मैं छोटा पप्पू हो सकता हूं लेकिन अगर नाम पुकारने से महाराष्ट्र की सेवा करने में मदद मिलती है, तो आप इसे करते रह सकते हैं. ये छोटा पप्पू आपको महाराष्ट्र में चला रहा है. मैं तुम्हें दौड़ाऊंगा क्योंकि महाराष्ट्र ने इस विश्वासघात को स्वीकार नहीं किया है.
जम्मू के रामबन से गिरफ्तार हुआ अलकायदा आतंकी, पश्चिम बंगाल से भी है कनेक्शन
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बड़ा हमला बोलते हुए आदित्य ने कहा कि शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री कौन है, इसकी पहचान नहीं की जा सकती. उनका इशारा इस ओर था कि राज्य में सीएम भले ही एकनाथ शिंदे हो लेकिन सारे फैसले एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम यानी देवेंद्र फडणवीस ले रहे हैं.
आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में शिंदे सरकार के गठन को भी गलत बताया है. उन्होंने कहा कि जब से महाराष्ट्र में "असंवैधानिक सरकार" बनी है किसानों और युवाओं के मुद्दों को सुनने वाला कोई नहीं है क्योंकि उन्होंने उद्धव ठाकरे के कार्यकाल और मौजूदा सरकार के बीच एक संबंध बनाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य में सूखा घोषित किया जाए जिससे किसानों को आर्थिक मदद दी जा सके.
भारत को सौंपा जाएगा भगोड़ा संजय भंडारी, UK की कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण को मंजूरी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के अकोला में शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने यह कहा है कि शिवसैनिकों को चुनावों के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि राज्य में कभी भी मध्यावधि चुनावों का ऐलान हो सकता है.\
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.