आज का मौसम : UP-MP में तेज बारिश का अलर्ट, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश, आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम, जानें यहां

मीना प्रजापति | Updated:Sep 18, 2024, 07:44 AM IST

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में अगले तीन दिन हल्की बारिश की जानकारी दी है.

मौसम विभाग ने बुधवार को कई राज्यों में भारी बारिश और हल्की बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश के चलते देशभर में कई अनहोनियां भी देखने को मिल रही हैं. सितंबर का सितम अभी भी कई राज्यों को डरा रहा है. मौसम विशेषज्ञों ने उत्तर प्रदेश (UP) और मध्य प्रदेश (MP) में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दरअसल, इस वक्त झारखंड समेत सहित छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों पर बना दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है. यह पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि यूपी और एमपी में भारी का अलर्ट जारी किया गया है.  

कहीं हल्की बारिश तो कहीं बादलों का साया
पश्चिम और उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहे दबाव के चलते दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में भी इसका असर पड़ सकता है. मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है. हल्की से मध्यम स्तर की इस बारिश से तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.  दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना अगले तीन दिन तक बनी रहेगी. तो वहीं, नहीं मुंबई और चेन्नई में भी हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है.  कोलकाता और बेंगलुरू में हल्के बादल बने रहेंगे. 


यह भी पढ़ें - Weather Update: Delhi-UP और Bihar सहित इन राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए आपके यहां कैसा रहेगा मौसम


 

जम्मू-कश्मीर में पहले फेज की वोटिंग, बारिश का अलर्ट भी जारी
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण की वोटिंग होगी. पहले चरण की ये वोटिंग राज्य की 24 विधानसभा सीटों पर ये वोटिंग होगी. उधर मौसम विभाग ने राज्य में हल्की बारिश की जानकारी दी है. राज्य में हल्की बारिश के बीच मतदान होगा.  इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है. कोंकण, गोवा, मराठावाड़ा, लक्षद्वीप और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.  मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार, सिक्किम, वेस्ट बंगाल, बिहारस झारखंड, महाराष्ट्र और पंजाब में भी हल्की बारिश की संभावना है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

aaj ka Mausam