Weather Update: देश में कई जगहों पर कल यानी 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई वहीं कई जगहों पर आज यानी 1 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. नवंबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन अभी भी मैदानी इलाकों से ठंड गायब है उस तरह की ठंड अभी भी नहीं पड़ रही, जैसी कि नवंबर के महीने में पड़नी चाहिए. हालांकि तापमान में गिरावट के कारण रात में और शाम-सुबह ठंड का एहसास जरूर होता है.
ठंड से पहले प्रदूषित हुई दिल्ली
कुछ पहाड़ी इलाकों को छोड़ दिया जाए तो फिलहाल सभी मैदानी इलाकों में दिन में धूप निकल रही है. फिलहाल कोहरा देखने को नहीं मिल रहा है. वहीं दिल्ली एनसीआर की बात करें तो यहां पर ठंड आने से पहले प्रदूषण फैल चुका है. दिल्ली की हवा प्रदूषित होने के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती हैं. मौसम के हाल पर नजर डालें तो कल दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है.
यूपी के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में भी यही हाल है यहां पर भी अभी ठंडी का दूर-दूर तक लेना देना नहीं हैं. अभी तक यूपी-बिहार सिर्फ शाम-सुबह ही ठंडी का एहसास हो रहा हैं. दिवाली का त्योहार पर जिस तरह की ठंड पड़नी चाहिए थी वैसी ठंड अभी तो नहीं पड़ रही है. पिछले कई दिनों से मौसम जैसे के तैसे बना हुआ है. यूपी में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 1 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.