Aaj Ka Mausam: नवरात्रि का त्योहार खत्म होने को है, कहते है नवरात्रि से मौसम में ठंडक आना शुरू हो जाती है. सुबह-शाम हल्की ठंडी का एहसास होने लगता है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा. अक्टूबर आधा बीतने को है और दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में धूप इतनी तेज निकल रही है जैसे कि मानो आग बरस रही हो. वहीं महाराष्ट्र में कई जगह झमाझम बारिश हो रही है.
बीते कुछ दिनों में जिन जगहों पर बारिश हुई है वहां ठंडक आ गई है. पहाड़ी इलाकों की बात करें तो यहां पर शॉल और स्वेटर निकालने का समय आ गया है. अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड में भी बर्फबारी देखने को मिली. वहीं राजस्थान के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है. आइए जानते है आज मौसम का हाल
दिल्ली में अभी और उमस रहेगी जारी
दिल्ली में अभी एसी, कूलर और फंखा बंद करने का समय नहीं आया है. राष्ट्रीय राजधानी में अभी गर्मी बरकरार रहेगी. आज दिन में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10 दिनों तक गर्मी से राहत की कोई गुंजाइश नहीं है. यही हाल यूपी के भी कुछ इलाको का हैं.
पहाड़ों का ठंड की शुरूआत, राजस्थान में बर्षा
पहाड़ों पर शीतलहर ने दस्तक दे दी है. बद्रीनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी हुई. इसके साथ ही सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब में भी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान के जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सिरोही, जालोर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.