Aaj Ka Mausam: साधना के नौ दिन नवरात्रि का त्योहार खत्म हो चुका है. अक्टूबर का आधा माह बीतने को है लेकिन मौसम करवट नहीं ले रहा है. अभी भी स्तिथि वहीं बनी हुई है, दिल्ली एनसीआर में पिछले 10 दिनों लगातार तेज धूप निकल रही है. इनता ही नहीं दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाके ऐसे है जहां तेज धूप के साथ उमस हो रही है.
दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर
लेकिन अब दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि मौसम विभाग (IMD) ने ठंड (Cold) को लेकर अपडेट देते हुए बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान तेजी से लुढकेगा और आपको ठंड का एहसास होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के आखिरी तक दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड की शुरूआत हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- WhatsApp में Facebook जैसा फीचर, अब स्टेट्स में Tag कर पाएंगे अपने 'खास' को, जानें कैसे होगा यूज
पहाड़ों पर ठंड की शुरूआत
वहीं उत्तराखंड की बात करें तो पहाड़ों पर ठंड की शुरूआत हो चुकी है. बीते 2 दिन पहले बद्रीनाथ धाम और आसपास के इलाके में बर्फबारी हुई थी. जिसके चलते मौसम ने करवट ली है और इलाके में सुबह-शाम गुलाबी ठंडक देखने को मिल रही है. वहीं झारखंड के कई हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. उत्तर प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भी कह सकते है कि मॉनसून विदा लेने वाला है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.