Weather Update: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, यूपी-बिहार में भी बदला मौसम, जानिए आज के मौसम का हाल

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 13, 2024, 07:01 AM IST

Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: नवरात्रि खत्म होने के साथ देश में कई इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम मौसम में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Aaj Ka Mausam: अक्टूबर का माह आधा खत्म होने को है. दिल्ली में सुबह और रात में हल्की ठंड का एहसास होने लगा है. पिछले दो दिनों दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिली है. कल रात दिल्ली का तापमान 20 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री नीचे है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आगे आने वाले दो दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार हैं.

ठंड का एहसास

बात यूपी-बिहार की बात करें तो यहां पर कई इलाकों में स्वेटर और शॉल निकालने का समय आ गया है. उत्तर भारत के कई इलाकों में मानसून पहले ही विदा ले लिया चुका है, लेकिन अभी भी ठंड का एहसास केवल रात में ही हो रहा है. दिन में दिल्ली समेत यूपी-बिहार में धूप खिलती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में इन जगहों पर बारिश की कोई गुजांइश नहीं है. 

पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क

मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में 14 से लेकर 16 अक्टूबर तक पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 17 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने का अलर्ट नहीं है. वहीं दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 152 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


यह भी पढ़ें: बेटे ने अफेयर से रोका, तो मां ने प्रेमी के साथ मिल पत्थर से कुचल कर उतारा मौत के घाट


कहीं-कहीं बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार और झारखंड में कहीं-कहीं बारिश के आसार बन सकते हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मध्य प्रदेश और गुजरात में भी तापमान गिरना शुरू हो गया है. आने वाले हफ्तों में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में तापमान में और गिरावट हो सकती है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.