Aaj Ka Mausam: दीवाली के करीब आते ही हल्की ठंड का ऐहसास पूरे भारत में होने लगा है. दिल्ली और यूपी के कई इलाकों में हल्की ठंड पड़ना भी शुरू हो चुकी है. हालांकि पंखा कूलर लोग अभी भी चला कर सो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज आसमान एक साफ रहेगा. वहीं अगले 4-5 दिनों तक दक्षिण भारत में बारिश होगी.
तेज ठंड का एहसास
दिल्ली और यूपी में रात के समय अब खूब ठंड का एहसास होने लगा है. वही दिन में अभी चमकदार धूप निकल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली और यूपी में दिवाली के आस-पास से तेज ठंड का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं आज आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि आगे दिवाली बाद से कोहरा भी देखने को मिल सकता है.
दक्षिण कर्नाटक में यलो अलर्ट
वैसे तो लगभग पूरे देश से मानसून विदा ले चुका है, लेकिन दक्षिण भारत में अगले 4-5 दिनों तक दक्षिण भारत में बारिश होगी. मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. तमिलनाडु और दक्षिण कर्नाटक में तो शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- यूपी उपचुनाव: सपा ने मीरापुर सीट से उम्मीदवार का किया ऐलान, जानें किसे बनाया प्रत्याशी
मुंबई में भी बारिश की संभावना
दक्षिण भारत के साथ मुंबई में भी हल्की बारिश की संभावना है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मेघालय में कुल 9 जिले हैं. इसमें से 3 जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.