Weather Update: देशभर में खूब धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया. लोगों ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे के साथ खुशियां बाटी, लेकिन दिवाली के अगले दिन ही ठंड की जगह प्रदूषण ने अपना अड्डा जमा लिया है. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी में अभी भी दिन मे धूप निकल रही है जिसकी वजह से गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि रात में और शाम-सुबह हल्की ठंडी भी पड़ रही है.
दूसरी पहाड़ी इलाकों में ठंडी पड़ने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही पहाड़ी इलाकों में पड़ रही ठंडी का असर मैदानी भाग में देखने को मिलेगा. इस समय तक दिल्ली में आमतौर पर ठंड शुरू हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. दिल्ली के मौसम को लेकर विभाग ने भविष्यवाणी का है.
क्या कहता है दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली का मौसम एकदम साफ रहेगा. वहीं कहीं-कहीं पर प्रदूषण की वजह से हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
यूपी का मौसम
यूपी के मौसम की बात करें तो यहां पर फिलहाल यहां पर अभी किसी भी तरह से ठंड के आसार नहीं है. आईएमडी ने बताया कि यूपी में 10 नवंबर के बाद मौसम का मिजाज बदल सकता है. इससे पहले आसमान साफ रहेगा और ठंड पड़ने की संभावना काफी कम है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.