Weather Updates: Delhi-NCR में ठंड के साथ धुंध का भी बढ़ रहा प्रकोप, यूपी-बिहार में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 21, 2024, 06:47 AM IST

Weather Updates

Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के लगभग सभी इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह-शाम शीत लहर चलते लगी है. दिल्ली में तो ठंडी हवाओं के साथ प्रदूषण भी कहर बरपा रहा है.

Weather Updates: अब लगभग देश के हर इलाके में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोगों को सर्द हवा के साथ ठिठुरन महसूस होने लगी हैं. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में शाम-सुबह पारा लुढ़कने लगा है. लोगों ने जैकेट, रजाई और कंबल निकाल लिए है. दिल्ली में तो ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का कहर जारी है. शहर की हवा इतनी खराब हो गई है सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. 

दिल्ली में क्या है हाल

राजधानी में देर से ही सही लेकिन ठंड की एंट्री हो चुकी है. सुबह-शाम लोगों को कंपकंपी महसूस होने लगी है. आज के मौसम की बात करें कि अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली के कुछ इलाकों में शाम-सुबह धुंध छाई रहेगी.

पहाड़ों पर बदले मौसम के तेवर 
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां पर भी ठंड बढने लगा है. कई जगह तो पारा माइनस में नोट किया गया है. आज की बात करें तो जम्मू-कश्मीर,लद्दाख जैसे इलाकों में अधिकतम पारा 16 से 20 डिग्री रहने की संभावना है, वहीं न्यूनतम 11 से -1 तक भी जा सकता है. यूपी- बिहार को लेकर भी मौसम विभाग की तरफ से तेज ठंड का अलर्ट जारी किया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.