Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से पारा गिरा है. दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के इलाकों में भी बीते कई दिनों से लगातार ठंडी बढ़ने लगी है. इस दिनों देश के मैदानी इलाकों में कोहरे के साथ शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार ठंडी हवाओं के कारण कंपकंपी वाली ठंड बढ़ने लगी है. साथ ही केरल और तमिलनाडु में बारिश की संभवाना जताई जा रही है.
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और भी ठंड बढ़ने की आशंका जताई है. वहीं आज पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली की बात करें तो यहा ठंड के साथ-साथ लोग प्रदूषण की मार भी झेल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहेगा। जो औसत तापमान से 3 डिग्री कम है.
यह भी पढ़ें- Gautam Adani: 'गौतम अडानी गिरफ्तार हों, उनसे पूछताछ की जाए, PM मोदी उन्हें बचाते हैं', राहुल
क्या है यूपी-बिहार का हाल
यूपी-बिहार और राजस्थान में भी इन दिनों शीत लहर का कहर जारी है. इन राज्यों आज मौसम विभाग ने कोहरे के साथ ठंडी हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दक्षिण राज्य तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना जताई है. दूसरी तरफ हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का शिलशिला भी शुरू हो चुका है, जिससे पहाड़ों पर और ठंडी बढ़ने की आशंका है.
जानलेवा होती जा रही हवा
दिल्ली के लोगों को अभी भी प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. शुक्रवार की सुबह एक्यूआई 500 से पार दर्ज किया गया, जो कल से ज्यादा है. अगर देख जाए तो दिल्ली के मालवीय नगर इलाके इस समय सबसे ज्यादा एक्यूआई 503 दर्ज किया गया है.
कहां कितना रहा एक्यूआई
आज यानी शुक्रवार की सुबह मालवीय नगर में 503, गोविंद पुरी में 481, कालका जी में 477, पंचशील विहार और हौजखास में 476, सिविल लाइंस में 474, सैनिक फार्म में 472, बाली नगर में 467, लोनी में 454, ग्रेटर कैलाश में 450, द्वारका और अलीपुर में 448, दीपाली में 446, हरिनगर में 445, डीआईटी में 440, कश्मीरी गेट और चाणक्यपुरी में 438, आनंद लोक में 435, दरिया गंज और भलस्वा लैंडफिल में 429, दिल्ली कैंट में 422, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में 417 और गाजीपुर 415 एक्यूआई दर्ज किया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.