Weather update: Delhi-NCR में कब पड़ेगी ठिठुरन वाली ठंड, जानिए कितना घटा-बढ़ा AQI, इन हिस्सों में हो रही लगातार बारिश

Written By सुमित तिवारी | Updated: Oct 26, 2024, 07:21 AM IST

Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam: अक्टूबर का महीना समाप्त होने में अब कुछ ही दीन बचे हैं, वहीं देश में अब सुबह-शाम ठंडी का एहसास भी होना शुरू हो गया है. आइए जानते है आज के मौसम का हाल

Aaj Ka Mausam: एक तरफ जहां देश में चक्रवाती तूफान दाना का कहर जारी है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण दिन में तापमान भी बढ़ोत्तरी नजर आती है, लेकिन रात में ठंडी का भी एहसास होता है. दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ यहां की हवा भी प्रदूषित होती जा रही है. वहीं दाना तूफान की वजह से देश के कई इलाकों भारी बारिश हो रही है. इस कारण माना जा रहा है कि ठंडी जल्द ही बढ़ सकती है. 

दिल्ली का मौसम
तेज ठंड का एहसास करने के लिए आपको दिवाली का इंतजार करना पड़ेगा. मौसमविभाग के अनुसार दिवाली के बाद से ही तेज ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी.  आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 19 डिग्री रह सकता है. 28 से 31 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है.

दाना का प्रभाव 
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव के कारण झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों लगातार बारिश जारी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि वह पिछले 24 घंटे से लगातार चक्रवात प्रणाली पर नजर रखे हुए हैं. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के आठ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. यहां पर भी शुक्रवार से बारिश हो रही है. इस तूफान का असर यूपी में दिख रहा है. प्रदेश के कुछ जिलों में रिमझिम बारिश हुई है.

नीचे आया AQI का स्तर
दमघोंटू हवा में सांस ले रहे दिल्लीवालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. दिल्ली के AQI में सुधार आया है. ओवरऑल AQI 235 बना हुआ है. वहीं आनंद विहार और मुंडका को छोड़ कर बाकी सभी हॉटस्पॉट और जगह रेड जोन यानि बेहद खराब की श्रेणी से बाहर है. जहां एक ओर आनंद विहार का AQI 364 बना हुआ है वहीं मुंडका 314 तो सबसे कम श्री अरबिंदो मार्ग पर 182 बना हुआ है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.