Aaj Ka Mausam: आज पूरे देश में लोग खूब धूमधाम से दीपावली मना रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली-NCR का पारा चढ़ा हुआ है. दिन के समय तो तेज धूप निकल रही है वहीं रात के समय और सुबह-शाम हल्की ठंड का भी एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और यूपी में दिवाली के दिन गुरूवार को भी मौसम साफ रहेगा.
यूपी में अभी राहत नहीं
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 21 और अधिकतम 36 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दिवाली के बाद अगले हफ्ते यानी नवंबर के पहले हफ्ते के बाद से मौसम करवट ले सकता है. नवंबर के पहले हफ्ते के अंत में ठंडी बढ़ सकती है. वहीं मौसम विभाग ने यूपी में आने वाले दिनों में किसी भी इलाके में बारिश की संभावना नहीं जताई हैं. फिलहाल यूपी में किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
बिहार में ठंड की शुरूआत
बात बिहार की करें तो यहां पर दिवाली के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है. इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भागलपुर और बांका में हल्की बारिश हो सकती है. बाकी 36 जिलों में मौसम साफ रहेगा. दिवाली के बाद से बिहार में हल्कि ठंडक देखने को मिलेगी. हालांकि दिन में धूप निकलेगी पर रात में मौसम सुहवना रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.