Weather update: शॉल- स्वेटर निकालने का आ गया टाइम, दिल्ली- UP में कोहरे के साथ ठंड शुरू, जानिए आज के मौसम का हाल

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 06, 2024, 06:51 AM IST

Weather Update

Weather Update: छठ महापर्व के दौरान यूपी-बिहार समेत दिल्ली के आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना नहीं हैं. वहीं यूपी और दिल्ली के कई इलाकों में इस दौरान सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है.

Weather Update: पूरे देश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी शाम-सुबह और रात में अब खूब ठंड का एहसास होने लगा है, लेकिन अभी दिन के समय में धूप निकल रही है. देश के कई इलाकों में गुलाबी ठंड पड़ने लगी है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. बात अगर पहाड़ी इलाकों की करे तो हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में आने वाले कुछ दिनों में बर्फबारी भी हो सकती है. 

यहां हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार  6 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती हैं.  8 से 10 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भी बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है. 


यह भी पढ़ें : Sharda Sinha: वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं शारदा सिन्हा, जानें उनके संघर्ष के अनसुने किस्से, देखें PHOTOS


छठ पर कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में सुबह का तापमान अगले लगभग दस दिनों तक 16-18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3-4 दिनों में दिल्ली के आस-पास वाले इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है.हालांकि, दिल्ली, यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में धुंध और हल्के बादल रहने की संभावना है. छठ के दौरान बिहार के सभी जिलों का मौसम शुष्क रहेगा. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से