Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोग लगातार प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. यहां पर पिछले दिनों एक्यूआई 400 के पार पहुंच चुका है. बढ़ते प्रदूषण के चलते भले ही तापमान में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन ठंडी का इंतजार अभी भी है. दिवाली बीत चुकी है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर से ठंडी आज भी गायब है. मौसम विभाग का कहना है कि सर्दियों के लिए अभी 8 से 10 दिन का और इंतजार करना पड़ सकता हैं.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सुबह और शाम हल्की-हल्की ठंड का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन में अभी भी धूप निकल रही है. आज की बात करे तो आज (गुरुवार) की सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता हैं. अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री तक रह सकता है. दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में अगले हफ्ते तक मौसम एकदम साफ रहेगा.
यूपी का हाल
गुरुवार को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सुबह-सुबह धुंध और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा भी छा सकता है. नवंबर की शुरुआत से ही पूरे उत्तर प्रदेश में तापमान गिर रहा है और कई इलाकों में यह 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. अधिकतम तापमान अभी 4 से 6 डिग्री अधिक बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्लीवासी प्रदूषण से हो जाएं सावधान! जहर वाली धुंध से लोग हो रहे बीमार, AQI पहुंचा 449
बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, केरल, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश हल्की से भारी बारिश की संभावना है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.