Weather Update: नवंबर का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है लेकिन दिल्ली के लोगों का अभी ठंड का इंतजार जारी है. रात के समय भले ही तापमान में काफी गिरवाट देखने को मिल रही है लेकिन दिन में जमकर धूप खिल रही है. वहीं उत्तरी इलाकों ठंड ने दस्तक दे दी है. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में बारिश हो सकती है.
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?
दिल्ली एनसीआर में पिछले 24 घंटे में तापमान की गिरावट दर्ज की गई हैं. कल दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों सहित उत्तर भारत में शनिवार को आकाश साफ रहेगा. सुबह के समय धुंध का पहरा रहेगा.
पहाड़ों पर ठंड
वहीं पहाड़ो पर गुलाबी ठंडी पड़ना शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार की सुबह हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड पहाड़ी इलाकों में भारी मात्रा में धुंध दर्ज की गई. उत्तर पश्चिमी हवाएं पहाड़ों से ठंडा हवा लेकर के मैदानी भागों में पहुंचेगीं इस वजह से जल्दी ही मैदानी इलाकों में तेज ठंडी पड़ सकती है.
यूपी-बिहार का बदला मौसम
छठ के बाद यूपी-बिहार के मौमस ने भी करवट ली है. दोनों राज्यों के कई इलाकों में सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ठंड महसूस होना शुरू हो गया है. इन राज्यों में आने वाले दिनों दिन 2 बजे के करीब सूर्य निकलने का अनुमान है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से