डीएनए हिंदी: इस बार जाते-जाते भी मानसून अपना जलवा बिखेर रहा है. देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश का दौर जारी है. वैसे सितंबर महीने में मानसून विदा लेने लगता है, लेकिन इस बार सितंबर में भी माहौल मानसून की अंगड़ाई जैसा है.बीते दो दिन से दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम अच्छा है. लगातार बारिशहो रही है. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली है. अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले 3 दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. जानते हैं आने वाले इन दिनों में कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल-
क्यों हो रही है सितंबर में बारिश
मौसम विभाग IMD के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसकी वजह से कई राज्यों में निम्न दाब का केंद्र बना हुआ है. जिस दिशा में यह निम्न दाब बढ़ता जाएगा वहां बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन के दौरान यह यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?
किन राज्यों में है बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों के दौरान बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. केरल और छत्तीसगढ़ में 19 और 20 सितंबर को भारत बरसात की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में भी शनिवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और ठंडी हवा भी चलती रहेंगी.रविवार और सोमवार को भी तापमान में कमी के पूरे आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कम दबाव वाला क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें- Monsoon Alert: क्यों डराते हैं मानसून के बादल, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मौत के सबसे ज्यादा मामले
बारिश से किसानों को भी मिली राहत
मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत और वेस्ट यूपी में शुक्रवार को काफी अच्छी बारिश हुई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री से घटकर 27 डिग्री पर पहुंच गया. इससे आम जन के साथ किसानों को भी काफी राहत मिली. कम बारिश के कारण किसान बड़ी मुश्किल से फसलों को पानी दे पा रहे थे. अब दो दिन से हो रही बारिश का अच्छा फायदा किसानों को भी मिलेगा. खासकर धान और गन्ने की फसलों को इसका लाभ होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.