Weather: इन शहरों में अगले 3 दिन होगी मूसलाधार बारिश, मानसून को लेकर IMD ने दिया ये अपडेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 28, 2022, 10:30 AM IST

मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

Rain Forecast: मानसून विदाई लेने वाला है, लेकिन इससे पहले भी देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. जान लीजिए अपने शहर के मौसम का हाल-

डीएनए हिंदी: साल 2022 का मानसून धीरे-धीरे विदा ले रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 3-4 दिन में उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों से मानसून विदा ले लेगा. इस बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी शुरू हो चुकी है.  जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी हो रही है.  हालांकि अब भी देश के कई हिस्सों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने आज भी कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है.  जानिए आज और आने वाले दिनों मे कैसा रहेगा आपके राज्य में मौसम का हाल-

इन इलाकों में मूसलाधार बारिश
अगले 2-3 दिन के दौरान जिन इलाकों में बारिश होनी है इनमें पश्चिम बंगाल, ओडीशा और झारखंड शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडीशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में आज भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा उत्तर-पूर्व के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?

IMD के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, उत्तराखंड में आज बारिश हो सकती है. Skymet Weather नाम की वेदर फॉरकास्ट एजेंसी के अनुसार आज विदर्भ, मराठवाडा और उत्तरी तेलंगाना में मूसलाधार बारिश हो सकती है. 

सितंबर में इतनी बारिश क्यों?
मौसम से जुड़ी रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सन् 1901 के बाद यह चौथी बार है जब सितंबर महीने में इतनी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. इसकी वजह से कई राज्यों में निम्न दाब का केंद्र बना हुआ है. जिस दिशा में यह निम्न दाब बढ़ता जाएगा वहां बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Monsoon Alert: क्यों डराते हैं मानसून के बादल, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में मौत के सबसे ज्यादा मामले
 
मानसून की होगी विदाई
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून 2022 अब विदा ले रहा है.  पूर्व से आ रही नम हवा अब पश्चिम का रूख करेगी. इसका मतलब है कि मानसून 2022 अब विदा लेगा. अगले  1-2 दिन में मौसम विभाग मानसून की विदाई की घोषणा कर सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

monsoon 2022 all india weather Delhi Weather IMD Rain Alert