नोएडा में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की सरेआम गुंडागर्दी, पेट्रोल पंप पर की मारपीट, वीडियो वायरल

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: May 07, 2024, 03:58 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे ने नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिल्ली की ओखला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान पिछले कई दिनों से चर्चे का विषय बने हुए हैं. अमानतुल्लाह के ऊपर मनी लांड्रिंग, धमकी देने जैसे करीब 18 मामले दर्ज हैं. अब उनके बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके बेटे को पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. 

क्या है पूरा मामला?
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार सुबह करीब 9:28 बजे सेक्टर 95 में बने पेट्रोल पंप पर पहुंचा. वहां किसी बात को लेकर विधायक के बेटे और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच बहस हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बड़ गई कि दोनों के बीच मारपीट होने लगी.


ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला, अगले हफ्ते होगी सुनवाई 


मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक के बेटे ने अपनी दादागीरी दिखाते हुए पेट्रोल पंप की लाइन तोड़ दी. लाइन तोड़ कर घुसने पर जब फिलिंग स्टेशन कर्मचारी ने ईधन देने से मना किया तो अमानतुल्लाह खान के बेटे ने कर्मचारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वासरल हो रहा है. इस मामले में नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.