डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Elections) के लिए प्रत्याशियों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट में देवदार से भीमाभाई चौधारी, सोमनाथ से जगमल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन रथावा, बेचारजी से सागर राबड़ी, राजकोट ग्रामीण से वाशराम सागाथिया, कामरेज से राम धादुक, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बारासिया, गारिधार से सुधीर वाघाणी, बाडोली से राजेंद्र सोलंकी और नरोदा से ओम प्रकाश तिवारी के नाम हैं.
केजरीवाल ने किया 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य में 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता और हर युवा को नौकरी देने का वादा किया. नौकरी का वादा करने से पहले केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में सत्ता में आने पर प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का आश्वासन दिया था. गुजरात में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत तक होने वाले हैं.
पढ़ें- AAP के लड़ने से होगा BJP को फायदा, कांग्रेस को है इस बात का डर!
वोट पाने के लिए ‘रेवड़ी’ या मुफ्त उपहार बांटने के संबंध में भाजपा की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी ठेकेदारों, उनके दोस्तों और मंत्रियों को ‘रेवड़ी’ बांटती है, लेकिन वह उन्हें देश के लोगों के बीच बांटना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा, "यह जनता का पैसा है, जो कुछ भी आपको मुफ्त मिलता है वह नागरिकों के लिए होना चाहिए न कि ठेकेदारों या मंत्रियों के लिए."
पढ़ें- बढ़ेगा गुजरात का सियासी पारा! PM Modi और Kejriwal करने वाले हैं यह काम
सौराष्ट्र क्षेत्र के गिर सोमनाथ जिले के वेरावल शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर आप गुजरात में सत्ता में आती है, तो उनकी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि अगले पांच वर्षों में प्रत्येक बेरोजगार युवा को नौकरी मिले. उन्होंने कहा, "जब तक हम हर बेरोजगार युवा को नौकरी नहीं देते, तब तक उन्हें 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा." अपनी पार्टी के चुनाव पूर्व "गारंटी" के हिस्से के रूप में, केजरीवाल ने 10 लाख सरकारी नौकरियां सृजित करने का वादा किया.
पढ़ें- Hardik Patel ने क्यों छोड़ी कांग्रेस? प्रदेश अध्यक्ष ने खोला बड़ा राज
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.