डीएनए हिंदी: दिल्ली के बाद पंजाब, गोवा और गुजरात में पैर पसार चुकी आम आदमी पार्टी की नजरें अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर हैं. इसी क्रम में रविवार को AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल मध्य प्रदेश पहुंचे. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर तंज कसे. केजरीवाल ने कहा कि एमपी में एक मामा हैं लेकिन उन्होंने अपने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि अब आपका बेटा, भाई और चाचा आ गया है अब आप मामा पर भरोसा मत करना इस चाचा पर करना.
मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने अपनी कुछ गारंटियां लोगों के सामने रखीं. दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर केजरीवाल ने मध्य प्रदेश में भी फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं का ऐलान किया. केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह पिछली सरकारों के घोटालों को उजागर करेंगे और पूर्व मुख्यमंत्रियों के जमा किए गए पैसे निकलवाएंगे.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की सातों सीटों पर क्लीन स्वीप की हैट्रिक के लिए बीजेपी ने तैयार किया मास्टर प्लान
'अब चाचा पर भरोसा करना'
केजरीवाल ने आगे कहा, 'मध्य प्रदेश में एक मामा हैं, उन्हें अपने भांजे-भांजियों को बहुत धोखा दिया है. अब उन पर भरोसा मत करना. अब आपका बेटा, आपका भाई और आपका चाचा आ गया है. अपने चाचा पर भरोसा करना और हमें वोट देना. AAP ईमानदार और देशभक्त लोगों की पार्टी है. अगर बच्चों का भविष्य बनाना चाहते हो, अच्छी शिक्षा देना चाहते हो तो एक ही पार्टी कर सकती है. 75 साल में किसी भी पार्टी ने चुनाव के पहले यह नहीं कहा होगा कि बच्चों के लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे इसलिए हमें वोट देना.'
AAP के मुखिया केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली और पंजाब की जनता कहती है कि आम आदमी पार्टी को 50 काल तक कोई नहीं हरा सकता है. इसलिए आप लोग एक मौका यहां भी हमें दें, आप कांग्रेस और बीजेपी दोनों को भूल जाएंगे. केजरीवाल ने एमपी में 24 घंटे बिजली देने और 30 नवंबर तक के सभी बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें- घोसी उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह पर फेंकी स्याही, मुर्दाबाद के नारे लगाए
उन्होंने मध्य प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर करने, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल खोलने, बेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी नौकरियां देने, भ्रष्टाचार खत्म करने और बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करने का ऐलान किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.