ED के समन पर बोले Arvind Kejriwal, 'BJP में शामिल हो जाऊं तो समन मिलना बंद हो जाएगा'

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Mar 07, 2024, 07:13 AM IST

अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal ED Summon: लगातार मिल रहे ईडी के समन के बारे में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर वह बीजेपी ज्वाइन कर लेते हैं तो ईडी के समन मिलना बंद हो जाएगा.

दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को अभी तक 8 समन भेजे हैं. आठों बार ईडी के सामने न पेश होने वाले अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि अगर वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो जाएं तो ये समन मिलना बंद हो जाएंगे. ईडी के हर समन को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अवैध बताया है और इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया है. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि ईडी का छापा डालकर पूछा जाता है कि कहां जाओगे- बीजेपी में या जेल में?

ईडी ने आबकारी नीति के कथित घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में समन जारी करने के बावजूद पेश न होने पर केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में नई याचिका दायर की है, जिसके बाद केजरीवाल की यह प्रतिक्रिया आई है. हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने भी केजरीवाल को कहा था कि वह खुद पेश होकर जवाब दें.


यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद लाइन पर आई CID, शाहजहां शेख को CBI को सौंपा


ED और मोदी सरकार की ये सच्चाई है। कैसे लोगों को ED से परेशान करवा के बीजेपी में शामिल किया जाता है। ED की रेड करवा के पूछा जाता है - कहाँ जाओगे - बीजेपी या जेल? जो बीजेपी जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं। आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अगर बीजेपी… https://t.co/Xe1frCexDs

BJP पर बरसे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने X पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ईडी का उपयोग कर विपक्षी नेताओं को परेशान करके बीजेपी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है. दरअसल, आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.


यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में 2.50 रुपये सस्ती हुई CNG, जानिए अब क्या होंगे नए रेट


केजरीवाल ने कहा, "ईडी का छापा डलवाकर पूछा जाता है- कहां जाओगे? बीजेपी या जेल? जो बीजेपी में जाने से मना कर देते हैं, उन्हें जेल भेज देते हैं. आज अगर सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह बीजेपी में शामिल हो जाएं तो कल ही उन्हें जमानत मिल जाएगी. अगर मैं आज बीजेपी में चला जाऊं तो मुझे भी ईडी के समन आने बंद हो जाएंगे." आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि समय बड़ा बलवान है और हर समय एक जैसा नहीं रहता.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.