यूपी में नगर निगम चुनाव लड़ेगी AAP, हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ का वादा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 13, 2023, 08:39 AM IST

Aam Aadmi Party

UP Nagar Nigam Chunav: आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह यूपी के सभी नगर निगमों में चुनाव लड़ने जा रही है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के हौसले बुलंद हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी AAP ने अब उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. फ्री बिजली-पानी की नीति पर काम करने वाली AAP ने कहा है कि जिन नगर निगमों में उसे जीत मिलेगी वहां हाउस टैक्स को आधा कर दिया जाएगा. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने पानी पर लगने वाले टैक्स को माफ करने का भी वादा किया है.

रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, 'AAP पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निगम के चुनाव में सभी वार्डो, मेयर, पार्षदों के पदों पर मजबूती से लड़ेगी. यह काम तो शहरों की सफाई का है, आपके नगर से गंदगी दूर करने का है, यह काम AAP को दे दीजिए. झाड़ू वाले आपके शहर को साफ करके दिखाएंगे.'

यह भी पढ़ें- पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की दुल्हन बनेंगी IPS ज्योति यादव, इस डेट में होगी शादी

'हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ'
संजय सिंह ने वादा किया, 'AAP जिन-जिन नगर-निगमों, नगर-पालिकाओं में जीतेगी वहां हाउस टैक्स हाफ और वाटर टैक्स माफ होगा.' उन्होंने यह भी कहा कि यूपी के 763 में से 633 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी अपने प्रभारी घोषित करती है. इसके अलावा, नगर पालिकाओं में 164, नगर पंचायतों में 435 और नगर निगम में 34 प्रभारी बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के इन इलाकों में आज और कल नहीं आएगा पानी, जानिए आपके यहां का क्या है अपडेट

संजय सिंह ने कहा कि देश की जनता अरविंद केजरीवाल के सिद्धांतों से बहुत प्रभावित है और यही कारण है कि दिल्ली की जनता ने तीन बार उन्हें चुना. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल का शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, यातायात और बिजली-पानी का मॉडल संद आया और इसी मॉडल पर पंजाब की कमान भी आम आदमी पार्टी को सौंप दी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

aam aadmi party UP Nikay Chunav UP Local Body Elections