डीएनए हिंदी: गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के चीफ गोपाल इटालिया (Gopal Italia) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. भगवान कृष्ण की तुलना राक्षसों से करने के आरोप में गोपाल इटालिया को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार हुए गोपाल इटालिया को थाने से ही जमानत मिल गई. इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उनकी मां के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर अपनी और पार्टी की फजीहत करवा चुके हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में गोपाल इटालिया अपना चुनाव हार गए थे.
गुजरात के भावनगर जिले के उमराला थाने में गोपाल इटालिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए यानी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कराया गया था. थाने से ही उन्हें जमानत मिल गई. यह मामला चुनाव के दौरान द्वारका की एक रैली में गोपाल इटालिया के बयान से जुड़ा है. शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि गोपाल इटालिया ने भगवान कृष्ण के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़ें- टीटीई की नौकरी लगवाकर गिनवाता था ट्रेन, 28 लोगों से ठग लिए करोड़ों रुपये
गोपाल इटालिया ने बीजेपी से पूछा- इसी के लिए बहुमत मिला था क्या?
अमित डांगर नाम के शख्स ने आरोप लगाया था कि गोपाल इटालिया ने भगवान कृष्ण की तुलना राक्षसों से की थी. जमानत मिलने के बाद गोपाल इटालिया ने कहा, 'भावनगर पुलिस ने आज मुझे गिरफ्तार किया. मेरी खुद की दादी की कल निधन हुआ है, पूरा परिवार दुखी है लेकिन बीजेपी ने मुझे गिरफ्तार कर लिया. शायद इसी काम के लिए बहुमत मिला होगा.' एफआईआर के मुताबिक, गोपाल इटालिया ने यह बयान को 2 सितंबर को द्वारा की रैली में दिया था.
यह भी पढ़ें- चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में भी कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?
इससे पहले, गुजरात चुनाव के दौरान गोपाल इटालिया का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को 'नीच किस्म का आदमी' कहा था. इस वीडियो पर बीजेपी ने सख्त आपत्ति दर्ज कराई थी जिसके बाद गोपाल इटालिया ने सफाई दी थी. तब उन्होंने कहा था कि उनके पुराने वीडियो को निकालकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.