Loksabha Elections 2024 के लिए AAP का नारा, 'संसद में भी केजरीवाल', दिल्ली से शुरू हुआ चुनावी अभियान

Written By नीलेश मिश्र | Updated: Mar 08, 2024, 03:03 PM IST

AAP ने लॉन्च किया चुनावी अभियान

AAP Loksabha Election Campaign: अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान आज से औपचारिक रूप से शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. AAP ने दिल्ली में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए 'संसद में भी केजरीवाल तो दिल्ली होगी खुशहाल' नारा दिया है. इस मौके पर AAP के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को दिल्ली का बेटा बताते हुए कहा कि वह बीजेपी, एलजी और केंद्र सरकार से अकेले लड़ पा रहे हैं क्योंकि दिल्ली के लोगों ने उन्हें प्रचंड बहुमत वाली सरकार दी है. कैंपेन लॉन्च किए जाने के मौके पर अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे.

देश में लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. AAP ने दिल्ली, हरियाणा, गुजरात और गोवा के लिए कांग्रेस से गठबंधन किया है और वह INDIA गठबंधन का भी हिस्सा है. AAP दिल्ली की चार और हरियाणा की 1 लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने जा रही है. AAP ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत डीडीयू मार्ग स्थित AAP मुख्यालय से की.


यह भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए नामित की गईं सुधा मूर्ति, PM मोदी ने ट्वीट करके दी जानकारी


केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि सभी सात उम्मीदवारों को संसद में भेजकर उन्हें मजबूत बनाएं. इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनके राज्य में लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटें AAP की झोली में आएंगी. बता दें कि पंजाब में कांग्रेस और AAP ने जानबूझकर गठबंधन नहीं किया है और वहां त्रिकोणीय चुनाव होने के आसार हैं.

"BJP को अहंकार है कि इनकी 370 सीटें आ रही हैं"
चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "BJP आपसे नफरत करती है, मैं आपसे प्यार करता हूं. इन्हें अहंकार हो गया है, ये तो खुलेआम कह रहे हैं कि इन्हें आपके वोट नहीं चाहिए क्योंकि इनकी 370 सीट आ रही हैं. मुझे आपका वोट चाहिए, मुझे आपके सांसद चाहिए तो इन्हें वोट मत देना, मुझे देना. मैं आपके घर-घर आकर वोट मांगूंगा."


यह भी पढ़ें- Nobel Prize विजेता कैलाश सत्यार्थी के गुनहगार दोषी करार, क्या है पूरा केस?


AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्लीवाले मुझे बेटा मानते हैं, आपका बेटा BJP-LG-केंद्र सरकार से अकेला लड़ रहा है. आपने मुझे भारी बहुमत दिया इसलिए मैं इनसे लड़ पा रहा हूं. आप मुझे लोकसभा चुनाव में INDIA अलायंस के 7 सांसद दे दो, ये मेरे मजबूत हाथ बनेंगे. BJP आपका हक मारेगी तो यह संसद से छीनकर ले आएंगे."

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.