महीनों बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया, बीमार पत्नी का हाल जानने पहुंचे घर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 03, 2023, 10:15 AM IST

Manish Sisodia

Manish Sisodia Out of Jail: AAP नेता मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी का हालचाल जानने अपने घर पहुंचे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें एक दिन की अनुमति दी है.

डीएनए हिंदी: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया महीनों बाद जेल से बाहर आए हैं. आबकारी नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया की पत्नी बीमार हैं. बीमार पत्नी को देखने और उनका हालचाल जानने के लिए कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता मनीष सिसोदिया को दिन भर की अनुमति दी है. मनीष सिसोदियो को सीबीआई ने इसी साल 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. तब से कई बार अर्जी देने के बावजूद मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिल पाई है और वह जेल में बंद हैं.

जमानत न मिलने के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 7 घंटे के लिए घर जाने की अनुमति दी है. वह आज सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक अपने घर पर अपनी पत्नी के साथ रहेंगे. इसके बाद फिर से उन्हें जेल लौटना होगा क्योंकि अभी तक मनीष सिसोदिया को किसी भी तरह की जमानत नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें- ओडिशा हादसे के बाद 'कवच' पर उठे सवाल, जानिए एक्सीडेंट रोकने के लिए क्या था रेलवे का दावा

यह भी पढ़ें- बिहार में हुआ था देश का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा, नदी में गिरने से 800 यात्रियों की हुई थी मौत

बाहरी लोगों से नहीं मिल सकते सिसोदिया
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर विचार करने के लिए कोर्ट ने कहा है कि मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी का मेडिकल रिकॉर्ड दाखिल करें. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, मनीष सिसोदिया पुलिस हिरासत में रहते हुए ही अपने घर पर रहेंगे और अपनी पत्नी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं मिल सकते. साथ ही, उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल करने या फिर मीडिया से बातचीत करने की भी अनुमति नहीं दी गई है.

दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था. उसके बाद से वह सीबीआई और ईडी की कस्टडी में ही हैं. वह जमानत के लिए कई बार अर्जी भी दे चुके हैं लेकिन हर बार उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.