नवंबर 2022 में तिहाड़ जेल से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने से AAP नेता सत्येंद्र जैन विवादों के बीच आ गए थे. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें जैन कथित तौर मालिश करवा रहे थे. जैन उस समय दिल्ली के कारागार विभाग के मंत्री थे. अब इस पर सत्येंद्र जैन की तरफ से सफाई दी गई है.
झूठा आरोप लगाया
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन वायरल हुए सीसीटीवी वीडियो पर कहा है कि उन पर तिहाड़ जेल में मालिश करवाने का झूठा आरोप लगाया गया है, जबकि वह पैर में बहुत तेज दर्द होने के कारण फिजियोथेरेपी करवा रहे थे. उस समय चिकित्सकों ने उन्हें एक महीने तक बेड रेस्ट की सलाह दी थी और बेहतर सुविधाओं वाले कमरे में रहने का सुझाव दिया था.
पैर में था बहुत दर्द
दिल्ली के पूर्व मंत्री आगे बताया कि "उस समय ये स्थिति थी कि वह न तो झुक सकते थे, न कुछ उठा सकते थे और न ही हिल-डुल सकते थे. उस दौरान, मेरे पैरों में बहुत दर्द हो रहा था. स्थिति को देखते हुए सारी व्यवस्था की गई थी. क्या कभी कोई पूरे कपड़े पहनकर मालिश करवाता है? फिजियोथेरेपिस्ट बस अपना काम कर रहा था, फिर भी झूठा दावा किया गया कि मेरी मालिश की जा रही है."
ये भी पढ़ें-UP By Elections 2024: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव
18 महीने बाद मिली जमानत
बता दें कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को 18 महीने जेल में बिताने के बाद शनिवार को जमानत मिल गई है. जैन को धनशोधन के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत तिहाड़ जेल से जमानत दी है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सत्येंद्र जैन मार्च 2022 में गिरफ्तार किया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.