डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ सीबीआई (CBI) की कार्रवाई को लेकर शनिवार को जमकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि सरकार देश को यह बताए कि जांच एजेंसी को पिछले सप्ताह सिसोदिया के आवास तथा अन्य स्थानों पर मारे गए छापे में क्या मिला.
AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया और तख्तियां लेकर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. तख्तियों पर लिखा हुआ था, 'सीबीआई को अपनी जांच में क्या मिला?'
Manish Sisodia के खिलाफ ईडी ने भी केस दर्ज किया या नहीं? जानिए क्या है सच्चाई
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए AAP के राजेंद्र नगर से विधायक दुर्गेश पाठक ने BJP की आलोचना की और आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने सिसोदिया को फर्जी मामले में फंसाने और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को बदनाम करने के लिए उनके पीछे सीबीआई को लगाया है.
तेजस्वी ने भी दे दी रजामंदी, क्या सच में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे नीतीश कुमार?
'डर गई है BJP, इसलिए कर रहे हैं AAP को बदनाम'
अरविंद पाठक ने आरोप लगाया, 'आम आदमी पार्टी ने जब से गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, तब से भाजपा सकते में आ गई है. वे जानते हैं कि गुजरात में उनका 27 साल पुराना शासन ढह रहा है इसलिए वे आप को बदनाम करने में जी-जान से जुटे हैं.'
'BJP के शासन से गुजराती तंग'
AAP ने आरोप लगाया है कि गुजरात के लोग भाजपा से तंग आ गए हैं और इस बार बदलाव चाहते हैं क्योंकि भाजपा ने 27 साल के अपने शासन के दौरान राज्य को लूटने के अलावा और कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को दिल्ली में सिसोदिया के आवास तथा उनके गांव के पैतृक आवास पर छापा मारे हुए एक हफ्ते से ज्यादा वक्त हो गया है. उनके पैतृक आवास पर सीबीआई ने फर्श तक खोद डाला और घर की दीवारों की भी जांच की.
सियासी फायदे के लिए खौला सिसोदिया का 'राजपूती खून'! केजरीवाल भी पीट चुके हैं अपनी जाति का ढ़िंढोरा
AAP नेता ने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री अभी तक एक शब्द भी नहीं कह पाए हैं कि उनकी सीबीआई को अपनी जांच के दौरान सिसोदिया के खिलाफ क्या मिला. देश के लोग जानना चाहते हैं कि सीबीआई को अपनी जांच के 10 दिन बाद सिसोदिया के खिलाफ क्या मिला है.'
ED-CBI के जरिए AAP को डराने की हो रही है कोशिश
आप विधायक संजीव झा और कुलदीप कुमार ने भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर दिल्ली में केजरीवाल सरकार को सत्ता से बाहर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया. दोनों विधायकों ने हाल में दावा किया था कि भाजपा ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के बदले में 20 करोड़ रुपये की पेशकश की है.
संजीव झा ने कहा, 'बीजेपी को गुजरात चुनावों में भारी शिकस्त मिलने जा रही है, तो आप सीबीआई-ईडी के छापों के जरिए आम आदमी पार्टी के मंत्रियों, विधायकों और नेताओं को डराना चाहते हैं.'
फेल हो गई AAP की BJP हेडक्वार्टर की योजना
बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने कहा, 'आपको याद होना चाहिए कि हम एक आंदोलन से निकले हैं और हम ऐसे हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं. इस बार आपको एक ईमानदार पार्टी का सामना करना होगा और हम आपको शिकस्त देंगे.'
केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से किए 6 बड़े वादे, कहा- आपके साथ मेरा 'ईलू-ईलू' का रिश्ता
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक दिया था और उनकी पार्टी के कार्यालय के पास ही बैरिकेडिंग लगा दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.