डीएनए हिंदी: दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक दिन पहले राघव चड्ढा को आरोपी बनाए जाने की खबरें आईं. राघव चड्ढा ने इन खबरों को झूठी बताया. अब AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ईडी ने उन्हें चिट्ठी लिखकर कहा है कि संजय का नाम गलती से इस केस में जोड़ दिया गया था. इस पर AAP लगातार सवाल उठा रही है. खुद दिल्ली के सीएम और AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पूछा है कि क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है?
संजय सिंह ने इसके बारे में भारत सरकार के वित्त सचिव को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में उन्होंने मांग की है कि ईडी के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा और असिस्टेंट डायरेक्टर जोगिंदर के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'ईडी के झूठ का पर्दाफाश करेंगे. अग्रिम कार्यवाही के लिए भारत सरकार के वित्त सचिव को मेरा पत्र.'
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Case: पत्नी की सेहत खराब, मनीष सिसोदिया ने मांगी अंतरिम जमानत, क्या मिलेगी राहत?
AAP चीफ केजरीवाल ने भी उठाए सवाल
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा है, 'क्या किसी का नाम चार्जशीट में गलती से भी डाला जाता है? इससे साफ है कि पूरा केस फ़र्ज़ी है. केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं. उन्हें यह शोभा नहीं देता.'
यह भी पढ़ें- LGBT के लिए कमेटी बनाने को तैयार हुई केंद्र सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब
आपको बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. बाद में ईडी ने भी उनके खिलाफ केस दर्ज किया और गिरफ्तार कर लिया. इसी केस के सिलसिले में अरविंद केजरीवाल से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.