4 विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर... संजय सिंह ने बीजेपी पर लगाया AAP सरकार को गिराने का आरोप 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 24, 2022, 11:41 AM IST

संजय सिंह (फाइल फोटो)

संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर गई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है.

डीएनए हिंदीः आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया है. इन विधायकों को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया गया है. उन्होंने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ये लोग अरविंद केजरीवाल के सैनिक हैं आप के सामने इस तरह नहीं बिकेंगे.

संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर रहा कि आम आदमी पार्टी के संजीव झा, सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार समेत चार विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया. उन्होंने कहा हमारे पास इसकी रिकॉर्डिंग मौजूद है. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी काफी समय से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है. यह कोशिश आम आदमी पार्टी के दिल्ली में पहली बार सरकार बनने के बाद ही शुरू हो गई थी. हालांकि बीजेपी की कोशिश लगातार नाकाम रही. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेताओं के यहां ED और CBI की छापेमारी

संजय सिंह ने मंगलवार को भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या ईडी व सीबीआई सिर्फ सरकार गिराने और तोड़फोड़ करने वाली एजेंसी बन गई हैं क्योंकि वह केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं और राज्यों में सरकार गिरवाने में अहम भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये एजेंसियां दिल्ली में वह फेल हो गई हैं. वैसे भी प्रधानमंत्री के लिए शराब नीति नहीं, बल्कि अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता मुद्दा है. लिहाजा प्रधानमंत्री व भाजपा से अब न अरविंद केजरीवाल और न ही शिक्षा-स्वास्थ्य का मॉडल रुकने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.