डीएनए हिंदी: मणिपुर में पिछले ढाई महीने से जारी हिंसा (Manipur Violence) के बाद संसद के दोनों सदनों में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हो रहा है. सोमवार को भी राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद नारे लगाने लगे और हंगामा होने लगा. इस दौरान आप सांसद संजय सिह नारे लगाते हुए दिख रहे थे. इसके बाद नेता सदन पीयूष गोयल ने इसकी शिकायत सभापति से की. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी सांसद संजय सिंह नहीं माने. लगातार हंगामा करने और सदन की कार्यवाही बाधित करने के लिए उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित किया जाता है. आम आदमी पार्टी ने फैसले का विरोध करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
आम आदमी पार्टी ने फैसले पर जताई निराशा
आप सांसद संजय सिंह को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड किए जाने पर निराशा जताते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर पूरा देश शर्मसार है और हम पीड़ितों के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.पूरे सत्र के लिए संजय सिंह को सस्पेंड करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है और हम इस पर लीगल तरीके से क्या विकल्प हो सकते हैं उसकी तलाश करेंगे. बता दें कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मणिपुर हिंसा पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Live: ज्ञानवापी में नहीं होगी कोई खुदाई, ASI के सर्वे पर 26 जुलाई तक रोक
संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ है उस पर पूरा देश शर्मसार है और हम सब दुखी हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदीजी आप तो बेशर्म हैं लेकिन पूरा भारत शर्मसार है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था. इसके बाद वह अपनी सीट पर खड़े होकर नारे लगाने लगे और फिर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी शिकायत सभापति से की और कार्रवाई के तौर पर आप सांसद को सस्पेंड कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: Meira Paibi: कौन हैं मीरा पैबी? मणिपुर में सेना की नाक में भी कर दिया दम
संसद के दोनों सदनों में हो रहा है हंगामा
संसद के दोनों सदनों में मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर घमासान हो रहा है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों की ही कार्यवाही हंगामे की वजह से कई बार बाधित करनी पड़ी है. सोमवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा और नारेबाजी होती रही. कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री से बयान की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर सरकार राजस्थान, तेलंगाना और झारखंड में आदिवासी और दलित महिलाओं के साथ रेप और अत्याचार के मामले को जोर-शोर से उठा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.