AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर बोले केजरीवाल, 'देश विरोधी ताकतों ने मनीष और सत्येंद को जेल में डाला'

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 11, 2023, 12:44 PM IST

Arvind Kejriwal

AAP National Party Celebration: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश विरोधी ताकतों ने मिलकर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया है.

डीएनए हिंदी: आम आदमी पार्टी (AAP) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है. इस मौके पर दिल्ली में AAP मुख्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहुंचे AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ ही मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद किया है. जेल में बंद इन दोनों नेताओं के लिए केजरीवाल ने कहा कि सारी देश विरोधी ताकतें AAP के खिलाफ इकट्ठा हो गई हैं. इन्हीं लोगों ने मिलकर मनीष और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. इन दोनों का गुनाह बस इतना है कि इन्होंने अच्छे स्कूल और अस्पताल बना दिए.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज इस खुशी के मौके पर मनीष जी की और जैन साहब की बहुत याद आ रही है. वो भी अगर होते तो हमारी खुशी में चार चांद लग जाते. वो संघर्ष कर रहे हैं देश के लिए. हम सबके लिए. इस वक्त देश की सारी राष्ट्र विरोधी ताकतें जो इस देश का भला नहीं चाहतीं, वो सारी ताकतें मिलकर आम आदमी पार्टी का विरोध कर रही हैं.'

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने रोका फिर भी अनशन पर बैठे सचिन पायलट, पोस्टर पर सिर्फ एक गांधी की तस्वीर से संदेश

'स्कूल और अस्पताल बनवाए तो जेल में डाल दिया'
मनीष सिसोदिया के बचाव में केजरीवाल ने कहा, 'मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में जर्मन और फ्रेंच पढ़ाई जा रही है. मनीष सिसोदिया का कसूर था कि उसने गरीबों के बच्चों को बड़े-बड़े सपने देखने सिखाए. जैन साहब का क्या कसूर था? उनका कसूर था कि इस देश के अंदर अगर कोई भी पैदा हो तो उसे अच्छा इलाज हो, वह गरीब हो या अमीर हो. सारी राष्ट्र विरोधी ताकतों ने मिलकर उसे भी जेल में डाल दिया.'

यह भी पढ़ें- गिरफ्तार होते ही पपलप्रीत ने बता दी अमृतपाल की 'लोकेशन', समझिए कहां फंस रहा है मामला

AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'इतने कम समय में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं. सबको बहुत बहुत बधाई. देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया. लोगों को हमसे बहुत उम्मीद है. आज लोगों ने हमें ये बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. हे प्रभु, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये ज़िम्मेदारी अच्छे से पूरी करें.'

देश में कितनी हैं राष्ट्रीय पार्टियां?
अब देश में राष्ट्रीय पार्टियों की संख्या सिर्फ 6 बची है. इसमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), आम आदमी पार्टी (AAP), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) और नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) हैं. इस लिस्ट से ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) बाहर हो गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

aam aadmi party Arvind Kejriwal AAP National party