दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही आज केजरीवाल जंतर-मंतर में जनता की अदालत लगाएंगे, जिसमें वो बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. इस मोर्चे में उनके साथ दिल्ली के सभी मंत्री, विधायक और आप नेता शामिल रहेंगे. जानकारी के अनुसार, इस अदालत का आयोजन 11 बजे होगा.
चुनाव की तैयारी
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी अरविंद केजरीवाल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. पहले सीएम पद से इस्तीफा और आज जंतर-मंतर में जनता की अदालत. इसे आम आदमी पार्टी की चुनावी तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, जेल जाने से आम आदमी पार्टी के नेताओं के छवि के नुकसान पहुंचा है. ऐसे में ये प्रयास छवि में सुधार लाने के लिए होसकता है. जिस दिन केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दिया था, उसी दिन उन्होंने कहा था कि वो जनता की अदालत में जाएंगे और जब तक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनती, तब तक वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें-Crime News: शरीर के 36 टुकड़े, फ्रिज में मिली लाश, Bengaluru में हुआ श्रद्धा जैसा हत्याकांड
बता दें, सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद केजरीवाल पहली बार जंतर-मंतर से भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. ऐसे में केजरीवाल आगामी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.