आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह हाल ही में जमानत मिली थी. वह दिल्ली शराब नीति मामले में छह महीने जेल में थे. तिहाड़ जेल ने एक मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट से पता चलता है कि अक्टूबर 2023 से अप्रैल 2024 तक तिहाड़ जेल में रहने के दौरान संजय सिंह का वजन 76 किलोग्राम से बढ़कर 82 किलोग्राम हो गया. इस दौरान उनका शुगर लेवल भी 153/103 से घटकर 136/70 मिमी एचजी हो गया. यानी की जेल में रहने से उनके स्वास्थ में सुधार हुआ था.
ये भी पढ़े-बॉलीवुड Queen कंगना रनौत को मंडी की जनता पहुंचाएगी संसद? जानिए चुनावी समीकरण
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी (आप) लगातार यह दावा कर रही है कि जेल में बंद पार्टी नेताओं की सेहत गिर रही है और उनका वजन भी घट रहा है. AAP के सदस्यों ने पिछले दिनों यह दावा किया कि तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 4 किलोग्राम वजन कम हो गया है. इसके बाद जेल प्रबंधन ने संजय सिंह की मेडिकल रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें दिखाया गया कि जेल में रहने के दौरान उनकी सेहत में सुधार हुआ है. जेल में रहते हुए उनका 6 किलो वजन बढ़ गया.
ये भी पढ़ें-Delhi में बेच रहे थे बच्चे, CBI ने दबोचा गिरोह तो आरोपियों में मिला असिस्टेंट लेबर कमिश्नर
भाजपा मंत्री ने एक्स पर कसा तंज
भाजपा के प्रदेश मंत्री नेता हरीश खुराना ने एक्स पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वजन कम होने की बात पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का वजन कम होने वाली बात कहने वाली आम आदमी पार्टी को यह पता होना चाहिए कि संजय सिंह की जेल में कितनी खातिरदारी हुई है थी. इस खातिरदारी से उनका वजन एक-दो किलो नहीं बल्कि छह किलो बढ़ गया है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.