Haryana Election Result 2024:'गठबंधन होता तो बदलते नतीजे', हरियाणा में कांग्रेस की हार पर AAP का तंज

| Updated: Oct 09, 2024, 01:02 PM IST

Haryana Assembly Election Result: हरियाणा विधानसभा चुनाव में AAP पार्टी को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुआ कहा कि गठबंधन होता तो नतीजे कुछ अलग होते. 

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. AAP ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस के साथ गठबंधन होता तो नतीजे कुछ अलग होता. कांग्रेस को इसका लाभ अधिक मिलता. पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि कांग्रेस का अति आत्मविश्वास उसे नुकसान पहुंचा गया. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि दिल्ली में अब आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. प्रियंका कक्कड़ ने बयान दिया कि हमने कांग्रेस के सामने गठबंधन का प्रस्ताव रखा था. अगर ऐसा होता तो कांग्रेस को सबसे ज्यादा फायदा में होती, लेकिन कांग्रेस ने इसे नजरअंदाज कर दिया. अब जब नतीजे आ चुके हैं, तो इसकी समीक्षा करने की जरूरत नहीं है.

गठबंधन का प्रस्ताव दिया था
AAP ने यह भी साफ किया कि उनका उद्देश्य BJP को हराना था. अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता, तो यह प्रयास और सफल हो सकता था. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी दलों के साथ चलने की जरूरत थी, जैसा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में और AAP ने दिल्ली में कांग्रेस के लिए किया था. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने गठबंधन का प्रस्ताव दिया था, लेकिन AAP ने स्वीकार नहीं किया, प्रियंका ने कहा कि यह उनके अति आत्मविश्वास का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान हुड्डा ने कई आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जो सहयोगी संबंधों के लिए बिल्कुल सही नहीं थीं.


ये भी पढ़ें- Mussoorie News: चाय में थूक डालकर बेचता था युवक, कैमरे में कैद हुई करतूत, मसूरी पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


AAP अकेले लड़ेगी चुनाव 
दिल्ली चुनाव के लिए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि AAP पार्टी अब दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस के रवैये को लेकर टिप्पणी की और कहा कि अब AAP अकेले ही कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.