Delhi में आज AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Mar 26, 2024, 07:09 AM IST

AAP का प्रदर्शन, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने वाले हैं. इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. 

दिल्ली शराब नीति केस (Delhi Excise Policy Case) में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी में आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने पीएम मोदी के आवास के घेराव की जानकारी दी थी. इस प्रदर्शन को देखते हुए कुछ रूट्स पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार के लिए एडवायजरी जारी की है. अगर आप आज घर से बाहर निकलने वाले हैं, तो ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर जान लें.

इन मेट्रो स्टेशन को किया जा सकता है बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से नई दिल्ली के कई रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. प्रदर्शन को देखते हुए अगर जरूरत पड़ी, तो कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद किया जा सकता है. रूट डायवर्जन के साथ पटेल चौक, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय, लोक कल्याण मार्ग के मेट्रो स्टेशनों को जरूरत पड़ने पर बंद किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: कर्नाटक के मंत्री बोले- 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने वाले युवकों को मारे जाएं थप्पड़  


इन रूट्स से आज न निकलें
•केमल अतातुर्क मार्ग
•सफदरजंग रोड
•अकबर रोड
•तीन मूर्ति मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, इन रूट्स से बचने/बायपास करने में  सहयोग करें. ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. आईएसबीटी/रेलवे स्टेशनों/हवाई अड्डा जाने वाले लोग समय से पहले घर से निकलें.


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: MVA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार! संजय राउत बोले- आज जारी करेंगे पहली सूची  


इन रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्जन और यातायात प्रतिबंध
-तुगलक रोड, सफदरजंग रोड और केमल अतातुर्क मार्ग पर कहीं भी किसी भी वाहन को रुकने या पार्क करने की मनाही है.
-इन रूट्स पर जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
-इन सड़कों पर खड़े किए वाहनों को हटा दिया जाएगा और अनुचित पार्किंग और कानूनी निर्देशों की अवज्ञा के लिए मुकदमा चलाया जाएगा.
-काली बारी मार्ग पर ट्रैफिक पिट में वाहनों को खड़ा किया जाएगा।

आवश्यकता पड़ने पर डायवर्जन
•अरबिंदो चौक
•तुगलक रोड
•सम्राट होटल
•जिमखाना डाकघर
•तीन मूर्ति हाइफा गोलचक्कर
•नीति मार्ग
•कौटिल्य मार्ग

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.