Delhi AC Falls: बालकनी का AC बन सकता है जेल जाने की वजह

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Aug 20, 2024, 02:21 PM IST

AC Representational Image

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी बालकनी में लगा AC आपको जेल पहुंचने का कारण बन सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक CCTV फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वजह है बालकनी में लगा AC.

दिल्ली के करोल बाग में एक ऐसी घटना हुई है, जिसने सबको हिला कर रख दिया है. एक इमारत से गिरा AC किसी की जान ले गया. सोशल मीडिया पर Viral CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे कुछ ही सेकंड में एक निर्दोष की जिंदगी खत्म हो गई. यह हादसा हमें चेतावनी देता है कि हमारी छोटी-सी लापरवाही भी किसी की मौत का कारण बन सकती है. खासतौर पर जो लोग अपने घरों में सड़क की ओर AC लगाते हैं, उन्हें सतर्क रहने की सख्त जरूरत है.

क्यों आपके AC की इंस्टॉलेशन भेज सकती है आपको जेल?
भारतीय कानून के मुताबिक, अगर किसी की लापरवाही से किसी की जान चली जाती है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है. दिल्ली में हुई घटना के बाद ये सवाल उठता है कि क्या हम अपने घर में लगे AC या बालकनी में रखे गमलों की सुरक्षा को लेकर सच में अलर्ट हैं? अगर आपकी बालकनी से गिरे हुए किसी भी सामान से किसी की जान चली जाती है, तो IPC की धारा 106 (या 125-A) के तहत 5 साल की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है.

आपकी बालकनी या खिड़की से गिरा AC बन सकता है मुसीबत!
अगर आपके घर का AC या कोई भी अन्य सामान बालकनी से बाहर निकला हुआ है और सड़क पर गिरने का खतरा है, तो यह सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है. इतना ही नहीं, यह अतिक्रमण भी माना जा सकता है और प्रशासन आप पर कार्रवाई कर सकता है.


यह भी पढ़ें- आधा घंटे की बारिश में ही झील बनी दिल्ली, मिंटो ब्रिज पर ऑटोरिक्शा डूबा, कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन के कारण जाम 


क्या करें जिससे आप बच सकें किसी बड़ी मुसीबत से?
1. AC की इंस्टॉलेशन का ध्यान रखें: AC को मजबूत फ्रेम पर लगाएं और समय-समय पर उसकी जांच कराएं। बरसात के कारण फ्रेम कमजोर हो सकता है, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है.
2. गमलों की सुरक्षा: बालकनी में रखे गमलों को अच्छे से सुरक्षित करें ताकि वे हवा या किसी और वजह से गिर न जाएं। अगर हो सके तो उन्हें फर्श पर रखें या किसी सुरक्षात्मक रेलिंग के अंदर रखें.

यह घटना हमें याद दिलाती है कि छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देकर हम बड़ी समस्याओं से बच सकते हैं. इसलिए, अगर आपके घर की खिड़की में AC या बालकनी में गमले हैं, तो उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें, वरना एक छोटी-सी गलती आपको जेल तक पहुंचा सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.