Big news from Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रतापगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शनिवार शाम बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे पर मौजूद कुछ युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से 6 लोग गंभीर रूप से झुलस हो गए और हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. तो वहीं, 4 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, महेशगंज थाना इलाके की शिवगढ़ हरदोई पट्टी में नवरात्रि के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया गया था, जहां ग्रामीण देर शाम मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में मां को बैठाकर खुशी-उत्साह के साथ ले जा रहे थे तभी हाईटेंशन तार की चपेट में 6 युवक आ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप में मच गया. खुशी मातम में बदल गई. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें - Uttar Pradesh News: बाइक सवार को बचाते हुए आपस में भिड़ा मंत्री संजय निषाद का काफिला, चोट लगने पर अस्पताल पहुंचे निषाद पार्टी चीफ
हादसे में 2 युवकों की मौत
इस हादसे में 6 युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और झुलस गए. इनमें से 2 की मौत इलाज के दौरान हो गई और 4 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आपको बता दें यूपी में ये पहला हादसा नहीं है. शनिवार को ही मिर्जापुर जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला गांव में स्थित सांसद रोड पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो बाइक के बीच हुई टक्कर में तीन घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक व्यक्ति की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.