उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार एक पिकअप बिजली के खंभे से जा टकराई. जिससे तार टूटकर पिकअप में बैठे यात्रियों पर गिर गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 बच्चियां भी शामिल हैं. वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्मट के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि यह घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के कोसी-शेरगढ़ रोड पर हुई. एक पिकअप मजदूरों को लेकर जा रही थी. तभी नगरिया सतबीसा के पास एक बिजली के खंभे से टकरा गई. जिससे तार टूट गया और इससे बचने के लिए मजदूर वाहन से कूद गए. इस बीच चालक ने वाहन को पीछे मोड़ दिया जिससे सभी लोग वाहन की चपेट में आ गए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया, ‘पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों की पहचान गौरी देवी (35), उसकी बेटी कोमल (दो), कुंती देवी (28), उसकी बेटी प्रियंका (दो) और काजल (17) के रूप में हुई. पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले कोसीकलां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ईंट भट्टे पर काम करने जा रहे थे मजदूर
उन्होंने बताया कि सभी लोग बिहार के रहने वाले थे और ईंट भट्टे पर काम करने के लिए हरियाणा के पलवल जिले के होडल जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित ट्रेन से अलीगढ़ आए थे और फिर वहां से पिकअप ट्रक में पलवल जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि घटना पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के लिए उचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.