Car Theft Report: दिल्ली के इन 5 जगहों से चोरी होती हैं सबसे ज्यादा गाड़ियां, देखें आपका इलाका सेफ है या नहीं

Written By पुनीत जैन | Updated: Mar 14, 2024, 02:30 PM IST

दिल्ली के पांच इलाके जहां सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती हैं.

ACKO Theft Report के मुताबिक दिल्ले के भजनपुरा, शाहदरा, पटपड़गंज, बदरपुर और उत्तम नगर में गाड़ियों की सबसे ज्यादा चोरी होती हैं, जिसमें Maruti Suzuki और Hyundai की गाड़ियों को लेकर सबसे ज्यादा वारदात होती हैं.

राजधानी दिल्ली से अक्सर गाड़ियां चोरी होने की खबरें सामने आती रहती हैं. क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के किन इलाकों में गाड़ियां चोरी होने की वारदात सबसे ज्यादा होती है. हाल ही में इसे लेकर ACKO की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दिल्ली के उन 5 इलाकों का जिक्र किया गया है, जहां लोगों की गाड़ियां अक्सर चोरी होती रहती हैं.

ACKO की इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी के मामले में राजधानी दिल्ली चोरों की पहली पसंद है. दिल्ली में हर 14 मिनट में एक कार चोरी होती है. इस रिपोर्ट में पाया गया है कि बाकी दिनों के मुकाबले मंगलवार, गुरुवार और रविवार को गाड़ियों की चोरी सबसे ज्यादा होती है.


यह भी पढ़ें- CAA: किसी भारतीय की नागरिकता नहीं छिनेगी, जानें सरकार ने क्या कुछ कहा


इन 5 इलाकों में सबसे ज्यादा होती है चोरी
रिपोर्ट के मुताबिक, भजनपुरा, शाहदरा, पटपड़गंज, बदरपुर और उत्तम नगर-  ये पांच ऐसे इलाके हैं जहां सबसे ज्यादा गाड़ियां चोरी होती हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साल 2023 में दिल्ली में गाड़ियां चोरी होने के मामले साल 2022 की तुलना से कम थे. इसके चलते साल 2023 में दिल्ली में गाड़ी चोरी होने का ग्राफ 2022 की तुलना में नीचे गिर गया है.

साल 2022 में भारत में चोरी हुई गाड़ियों में से 56 प्रतिशत गाड़ियां दिल्ली में चोरी हुईं. 2023 में दिल्ली में चोरी के मामलों में कमी आई और यह संख्या घटकर 37 प्रतिशत हो गई. इसमें यह भी बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा गाड़ियां Maruti Suzuki की चोरी होती हैं. इसके बाद Hyundai कंपनी की गाड़ियां चोरों की अगली पसंद होती हैं.


यह भी पढ़ें- BJP की दो लिस्ट में अब तक 21% सांसदों की छुट्टी, मास्टरस्ट्रोक या मजबूरी?


चोरों की पहली पसंद हैं ये गाड़ियां
ACKO की सेकेंड थेफ्ट रिपोर्ट में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली गाड़ियों का भी जिक्र किया गया है. इस सूची में सबसे पहला नाम Maruti Suzuki WagonR का है. इसके बाद Maruti Swift, Hyundai Creta, Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Swift Dzire का भी नाम इस सूची में शामिल है.  

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.