डीएनए हिंदी: WhatsApp के नाम आए दिनों फ्रॉड्स का सामना करना पड़ता है. ये सारे साइबर अपराधी वीआईपी और वीवीआईपी लोगों तक को ठगने के कांड करने लगे हैं. कुछ ऐसा ही सीरम इंस्टीट्यट के सीईओ आदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की फोटो WhatsApp DP पर लगाकर 1 करोड़ का साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हुआ था. अब इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute of India) के निदेशक से 1.01 करोड़ की रकम लूट ली गई थी.
दरअसल, पुलिस ने बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट व्हाट्सअप धोखाधड़ी प्रकरण में 7 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. CEO अदार पूनावाला की तस्वीर कथित रूप से इस्तेमाल करने और 1 करोड़ रुपये की ठगी करने को लेकर बड़ा बवाल हुआ था. इस मामले में पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में बंदगार्डेन थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार आरोपियों ने एक व्हाट्सएप अकाउंट में पूनावाला की तस्वीर का इस्तेमाल किया था. उसके माध्यम से कंपनी के एक निदेशक सतीश देशपांडे को धनराशि अंतरित करने का संदेश भेजा था.
नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान, 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन भी होंगे कबाड़
कंपनी के डायरेक्टर के साथ फ्रॉड
पुलिस ने आदार पूनावाला के केस को लेकर बताया है कि देशपांडे को लगा कि यह संदेश पूनावाला की ओर से आया है और उन्होंने कंपनी के कोष से व्हाट्सअप वार्ता में उल्लेखित आठ बैंक खातों में 1.01 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. जानकारी के मुताबिक पुलिस उपायुक्त (द्वितीय क्षेत्र) समर्थना पाटिल ने बतयाा है कि कि ये आठ बैंक खाते आठ व्यक्तियों के थे. उनमें से 7 को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश अभी चल रही है. हमने 40 ऐसे खाते जब्त किए हैं, जिनमें इन आठ खातों से पैसे अंतरित किए गए.
पीएम मोदी का बड़ा बयान, बोले- दबाई गईं महापुरुषों की कहानियां, गुलामी के किस्सों को दिया बढ़ावा
कुछ पैसा किया गया है जब्त
पुलिस ने बताया है कि ट्रांसफर किए गए इन खातों के जरिए 13 लाख रुपए जब्त कर लिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक आरोपी बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बीटेक और विज्ञान स्नातक हैं. उनमें से एक आरोपी एक वाणिज्यिक बैंक में काम करता है. इन सबके खिलाफ साइब्रर क्राइम और फ्रॉड के मामलों के तहत केस दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ही कोवीशील्ड नाम की वैक्सीन का भारत में उत्पादन किया था जो कि कोविड-19 के खिलाफ काम करने वाली सबसे कारगर वैक्सीन है. इस वैक्सीन का कई बड़े देशों ने भी इस्तेमाल किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.