Aditya Thackeray का दावा- हमारे संपर्क में हैं 10-15 विधायक, गद्दारों को जीतने नहीं देंगे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 26, 2022, 08:24 AM IST

आदित्य ठाकरे ने बागियों को दी चेतावनी

Aditya Thackeray Shiv Sena Meeting: शिवसेना की मीटिंग में आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि 10 से 15 विधायक उनके संपर्क में हैं और वे बागियों को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगे.

डीएनए हिंदी: शिवसेना (Shiv Sena) विधायकों की बगावत के बीच शनिवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और आदित्य ठाकरे की अगुवाई में पार्टी की बैठक हुई. इस बैठक को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि बगावत करने वाले विधायकों में से 10-15 उनके संपर्क में हैं. आदित्य ठाकरे ने कहा कि गद्दारों को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगे. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि बहुत सारे लोग आएंगे और जाएंगे लेकिन कोई भी सीएम उद्धव ठाकरे जैसा नहीं होगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस घटना के बाद ममता बनर्जी और सोनिया गांधी ने फोन करके समर्थन दिया है.

शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में पिछले दो-चार दिन की गतिविधियों को देखकर लगता है कि जो चले गए वे अच्छे के लिए ही चले गए. पूरे देश ने देखा कि जिस शख्स ने कोरोना महामारी के दौरान सबसे अच्छा काम किया उसे अपना सरकारी आवास छोड़ना पड़ा.'

यह भी पढ़ें- Shiv Sena ने दिखाई सख्ती तो एकनाथ शिंदे ने खेला इमोशनल कार्ड, कहा- शिवसैनिको, MVA का खेल पहचानो

ठाकरे बोले- कई विधायकों को जबरन ले जाया गया
अपने पिता का बचाव करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कई लोगों ने मुझे बताया कि कई नेता आएंगे और जाएंगे लेकिन कोई भी इस मुख्यमंत्री के जैसा नहीं होगा. वे सूरत और फिर गुवाहाटी क्यों गए? पार्टी तोड़ने के लिए? वहां गए कई विधायकों को देखकर लगता है कि वे मजबूर किए गए हैं. 10-15 विधायक हमारे संपर्क में हैं और वे इस बात की गवाही भी दे सकते हैं.'

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, वडोदरा में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात

इस पूरी कवायद पर सवाल उठाते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हमारे उन विधायकों पर हर दिन लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं जिन्हें जबरन ले जाया गया है. एक दिन का खर्च 9 लाख रुपये का है. असम में लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपक्ष के लोग सत्ताधारी पार्टी के एक गुट को समर्थन दे रहे हैं कि वे पार्टी से अलग हो जाएं.'

'ममता बनर्जी और सोनिया गांधी ने किया फोन'
उन्होंने आगे कहा, 'हम फिर से लड़ने को तैयार हैं लेकिन आपको शिवसेना के बगैर लड़ने के लिए बहुत ताकत की ज़रूरत होगी. हम गद्दारों को किसी भी कीमत पर जीतने नहीं देंगे. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सोनिया गांधी ने सीएम उद्धव ठाकरे को फोन किया.'

यह भी पढ़ें- 24 घंटे में बर्खास्त होंगे सभी बागी मंत्री, संजय राउत की शिंदे गुट को सख्त चेतावनी

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई में हुए शिवसेना विधायकों की बगावत के बाद अब पार्टी भी एक्शन के मूड में आ गई है. संजय राउत ने कहा है कि 24 घंटे में सभी बागी विधायकों को बर्खास्त कर दिया जाएगा. दूसरी तरफ 16 विधायकों की सदस्यता समाप्त करने के लिए भी डिप्टी स्पीकर ने इन विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Aditya Thackeray maharashtra political crisis shiv sena Eknath Shinde